कुशीनगर | जनपद में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्तिओ की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरे प्रदेशो और शहरो से आने वालो की हो रही जाँच से संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है । जनपद स्वस्थ विभाग एवं प्रशासन द्वारा जारी आकड़े के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में 13 नए मामले प्रकाश में आये है।
- संक्रमित मरीजों को एल - 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है
- अधकारियों ने बताया कि अन्य जिलों की अपेक्षा कुशीनगर ज्यादा सुरक्षित
- कुशीनगर के आसपास के खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें- www.kushinagarsamchar.blogspot.com
अब संख्या हुई 46 , दो की मौत , 9 स्वस्थ , 37 एक्टिव
मामलो की बढ़ती संख्या देखते हुए जनपद स्वस्थ विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों को एल - 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। जनपद में संक्रमित व्यक्तिओ की इलाज का प्रबन्ध एल - 1 हॉस्पिटल में किया गया है। जिले में लगातार हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या से स्थिति चिंताजनक, ईटीवी भारत के कुशीनगर संवाददाता श्री सूर्य प्रकाश राय जी से एक विशेष वार्ता के दौरान जनपद के अधकारियों ने बताया कि अन्य जिलों की अपेक्षा कुशीनगर ज्यादा सुरक्षित है।
अब संख्या हुई 46 , दो की मौत , 9 स्वस्थ , 37 एक्टिवअब संख्या हुई 46 , दो की मौत , 9 स्वस्थ , 37 एक्टिव
कुल मामले - 46
स्वस्थ - 9
इलाज जारी - 37
मृत - 2
प्राप्त खबरों के अनुसार नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खजुरिया में एक, विजई छपरा में एक (ये दोनों कल की संख्या में प्रसारित), डुमरा दुबौली में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रामकोला क्षेत्र के भुईसोहरा में दो, कसया के बैजकरिया में तीन, तुर्कपट्टी के बतरौली में एक और फाजिलनगर के तरुअनवा (धर्म टोला) में एक मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की पुष्टि हुई है।
Tags- Dudahi news, Dudahi Samachar, Corona news Dudahi, Corona news kushinagar, Kushinagar Corona news, Tamkuhi Corona news, Padrauna Corona news, Ramkola news, Barhara ganj news, Romkola khajuriya news, nebua naurangia news, Dumra dubauli news, Fazilnagar news
0 टिप्पणियाँ
If you have any queries Please let me know
Emoji