कुशीनगर । जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की गिनती आज 4 जून दिन बृहस्पतिवार को फिर बढ़ गयी। बृहस्पतिवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 3 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है।





कुशीनगर और आसपास की खबरे पढ़ने के लिए कुशीनगर समाचार से जुड़े : www.kushinagarsamachar.blogspot.com

आज आये इन 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तिओ की रिपोर्ट के साथ, जनपद में संक्रमित व्यक्तियों की गिनती 33 हो गयी है इनमे से सक्रीय मामलो की संख्या 24 है और दो व्यक्तिओ की मौत हो चुकी है जबकि 7 संक्रमित व्यक्तिओ इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

इन मरीजों में एक रामकोला के चंदरपुर बौलिया, दूसरा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का निवासी है जबकि पडरौना क्षेत्र के बेतिया गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमित आयी है।

जहा ये संक्रमित पाए गए है उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करने का कार्य प्रशसन द्वारा कर दिया गया है।


Tags- Dudahi news, Dudahi Samachar, Corona news Dudahi, Corona news kushinagar, Kushinagar Corona news, Tamkuhi Corona news, Padrauna Corona news, Ramkola news, Barhara ganj news, Romkola khajuriya news, nebua naurangia news, Dumra dubauli news, Fazilnagar news