कुशीनगर:- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कोरोना  को लेकर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. कोरोना बीमारी की पूजा को लेकर महिलाओं का जनसैलाब तालाबों के किनारे उमड़ पड़ा. कोरोना बीमारी को औरतों ने कोरोना माई बताया. कथित जानकारी के मुताबिक तालाब और नदी में स्नान के बाद औरतों ने 9 पीस लडडू, नौ गुड़हल का फूल, 9 लौंग, 9 अगरबत्ती को पूजा के बाद जमीन में गाड़ दिया. इसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
इस वीडियो को देखें... https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2633937986844477&id=114127760324426

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारी बारिश के बीच अचानक महिलाओं का हुजूम नदियों व तालाबों किनारे स्नान करने के बाद पूजा अर्चना में लीन हो गया. लड्डू और गुड़हल का फूल के साथ गुड़ और तिल को महिलाए पूजा बाद जमीन में गाड़ने लगीं. महिलाओं के इस पूजा का जब पता चला तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं था. 
एक तरफ जहां तूफान उत्तर प्रदेश में दस्तक देकर जमकर बारिश कर रहा है. वहीं ये महिलाएं कोरोना बीमारी को देश से भगाने के लिए कोरोना माई की पूजा करने में लीन हो गई. महिलाओं का ये हुजूम भारी बारिश के बीच नदी के तट पर कोरोना माई की पूजा करने में लगा हुआ है. ये पहले नदी में स्नान करती है फिर 9 लड्डू, 9 गुड़हल का फूल, 9 लौंग और 9 अगरबत्ती से कोरोना माई की पूजा करती हैं. फिर इन सभी सामग्री को मिट्टी खोदकर जमीन में गाड़ देती हैं.।

Kushinagar samachar • Kushinagar news Today • Kushinagar news Update • Corona mai news Kushinagar • Fazilnagar News • Dudahi News • Patherwa News • Ramkola News • Kaptanganj News • Nebua Naurangia news • Tamkuhi Raj news • Seorahi news • Maharajganj News • Kushinagar Corona news • Kushinagar Times