कुशीनगर - पटहेरवा थाना क्षेत्र में कोरोना, जनपद में 3 नए मामले
कुशीनगर । जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की गिनती 3 जून दिन बुधवार को फिर बढ़ गयी। बुधवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 3 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है।
कुशीनगर और आसपास की खबरे पढ़ने के लिए कुशीनगर समाचार से जुड़े : https://www. kushinagarsamchar.blogspot.com
आज आये इन 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तिओ की रिपोर्ट के साथ, जनपद में संक्रमित व्यक्तियों की गिनती 30 हो गयी है इनमे से सक्रीय मामलो की संख्या 22 है और दो व्यक्तिओ की मौत हो चुकी है जबकि छः संक्रमित व्यक्तिओ इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
इन मरीजों में एक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का निवासी है जबकि पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा गांव भी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमित आयी है। इसके अलावा धनहा गांव में भी एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
जहा ये संक्रमित पाए गए है उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करने का कार्य प्रशसन द्वारा किया जा रहा है। कुशीनगर जनपद की आज की कोरोना बुलेटिन के अनुसार अभी भी 373 रिपोर्ट आने बाकी हैं।
Tags- Dudahi news, Dudahi Samachar, Corona news Dudahi, Corona news kushinagar, Kushinagar Corona news, Tamkuhi Corona news, Padrauna Corona news, Ramkola news, Barhara ganj news
0 टिप्पणियाँ
If you have any queries Please let me know
Emoji