कुशीनगर । जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की गिनती आज 2 जून दिन मंगलवार को फिर बढ़ गयी। मंगलवार दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 3 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है।

पिछले 3 दिनों में 13 मामले प्रकाश में आये थे और इन 3 मामलो के साथ, जनपद में संक्रमित व्यक्तियों की गिनती 27 हो गयी है इनमे से सक्रीय मामलो की संख्या 19 है और दो व्यक्तिओ की मौत हो चुकी है जबकि छः संक्रमित व्यक्तिओ इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

कहा कहा के रहने वाले है ये संक्रमित -
पारस शर्मा (उम्र 53) कोकिलपट्टी,तमकुहीराज
बसारत अंसारी(उम्र 24),नोनियापट्टी,पडरौना
रवि चौधरी (उम्र 24), जगदीशपुर, अहिरौली बाजार

गौरतलब है कि आज से स्थानीय लोगो को और ज्यादा सजग रहने कि आवश्यकता है। जनपद प्रशासन द्वारा संक्रमित व्यक्तिओ के गावों को हॉटस्पॉट घोषित कर के सील करने का कार्य किया जायेगा।

Tags- Dudahi news, Dudahi Samachar, Corona news Dudahi, Corona news kushinagar, Kushinagar Corona news, Tamkuhi Corona news, Padrauna Corona news, Ahirauli Corona news, Padrauna Corona news, Gorakhpur Corona news, Corona Samchar